उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

कोरोना वायरस: राहुल गांधी ने अमेठी भेजा एक ट्रक गेहूं और चावल


अमेठी। कोरोना महामारी के आपात काल में लोगों की मदद के लिए केरल के वायनाड से अमेठी सांसद राहुल गांधी ने एक ट्रक गेहूं और ट्रक चावल अमेठी भेजा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि गेहूं का ये ट्रक पंजाब से अमेठी भेजा गया है।

मंगलवार को सुबह सिंघल फ्लोर मिल में पंजाब से एक ट्रक गेहूं लेकर पहुंचे ड्राइवर अवतार सिंह ने बताया कि राहुल गांधी के निर्देश पर यह खाद्यान्न यहां बंटने के लिए आया है। अमेठी के कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल की देखरेख में राहत सामग्री के साथ यह गेहूं भी बांटा जाएगा।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के बाद अमेठी जिले में लॉकडाउन के चलते गरीब जनता बहुत प्रभावित है। ऐसे लोगों की हर तरह से मदद करने का बीड़ा कांग्रेस ने उठाया है। जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी जा रही है।

इसी कड़ी में ग्रामसभा बहादुरपुर के ग्राम सफ्फू का पुरवा स्थित कुष्ठ आश्रम में रहने वाले परिवारों तथा कसगड़ टोला के गरीबों को राहत किट बांटी गई। इस मौके पर प्रधान रमेश कुमार सोनकर, सोनू सिंघल, पवन शुक्ला, सुनील कुमार शर्मा, रऊफ उपस्थित रहे।

सिंहपुर के ग्राम पंचायत आजादपुर में ग्राम प्रधान मोहम्मद फकीर ने गांव के जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई। ग्राम प्रधान ने कहा कि ग्रामसभा का कोई भी शख्स भूखा नहीं रहेगा। जायस कोतवाली पुलिस की ओर से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में असहायों, गरीबों, मजदूरों को मुफ्त में राशन वितरण कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button