बिना पीपीई किट पहले कोरोना की जांच, तस्वीरे कैमरे में कैद, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप
फिरोजाबाद, 08 अगस्त, दस्तक टाइम्स (अरशद अली): देश और दुनिया में कोरोना महामारी का कहर जारी है। यूपी में योगी सरकार ने कोरोना पर नकेल कसने के लिए भंले ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हो लेकिन स्वास्थ्य विभाग को इसकी जरा भी परवाह नहीं है। ताजा मामला है फिरोजाबाद का। जहां बिना पीपीई किट पहने की कैंप में कोरोना की जांच शुरु कर दी। बताया जा रहा है सीएम योगी ने निर्देश पर सभी जिलों में डोर-टू-डोर कोरोना की जांच हो की जा रही है। वहीं फिरोजाबाद के लेबर कॉलोनी में कैम्प लगाकर हो रही कोरोना की जांच में एक टेक्निशियन ने बिना पीपीई किट पहले ही जांच शुरु कर दी।
आपको बता दें कि कैंप में भारी संख्या में पहुंचे लोगों का कोरोना टेस्ट करने के लिए 2 लैब टेक्निशियन थे जिनमें से एक ने पीपीई किट पहन रखी थी जबकि दूसरे ने बिना किट पहने ही लोगों की जांच शुरु कर दी। हमारे संवाददाता अरशद अली ने जब इस बाबत सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ से बात की तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई की बात करते हुए अपना पलड़ा झाड़ लिया।