मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना (Maharashtra Corona Updates) का तांडव लगातार जारी है। कोविड (COVID-19 Pandemic) से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। सूबे में पिछले चार दिनों के भीतर अलग-अलग अस्पतालों के 338 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिससे सरकार की टेंशन बढ़ गई है।
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के अनुसार पिछले चार दिनों के भीतर अलग-अलग अस्पतालों के 338 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुंबई की बात की जाए तो सायन अस्पताल के 98, जेजे (83), केईएम (73) और नायर अस्पताल में 59 डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।
गौर हो कि महाराष्ट्र में इससे पहले गुरूवार को कोरोना के 36 हजार संक्रमित मरीज मिले हैं। साथ ही 13 लोगों की मौत भी हुई है। जबकि आठ हजार से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। ओमीक्रोन के भी 79 मरीज मिले हैं। जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 876 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के फिलहाल एक लाख 14 हजार 847 सक्रिय केस हैं।