देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना की सबसे बड़ी उछाल, 96 हजार से अधिक नये मामले
नयी दिल्ली (एजेंसी): देश में कोरोना संक्रमण की दिन ब दिन विकराल होती स्थिति के बीच लगातार दूसरे दिन नये मामलों और मृतकों की संख्या दोनों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है और पिछले 24 घंटों के दौरान 96 हजार से अधिक नये मामले सामने आये तथा सबसे अधिक 1,209 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 96,551 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 45,62,415 हो गया।
इस अवधि में 1,209 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 76,271 हाे गयी। इस दौरान 70,880 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 35,42,664 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 24,462 बढ़कर 9,43,480 हो गये हैं।
देश में सक्रिय मामले 20.68 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.65 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है।
राष्ट्रपति चुनाव अभियान पर मंडरा रहे खतरे के बारे में माइक्रोसॉफ्ट ने किया अगाह
कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 8,698 बढ़कर 2,61,798 हो गयी तथा 495 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 28,282 हो गया। इस दौरान 14,253 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,00,715 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 67 बढ़ने से सक्रिय मामले 97,338 हो गये। राज्य में अब तक 4,702 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,35,647 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2,067 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 1,01,556 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 6,937 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,22,454 लोग स्वस्थ हुए हैं।
आपको बात दें कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 10 सितंबर तक कुल 5,40,97,975 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से गुरुवार को एक दिन में 11,63,542 नमूनों की जांच की गई।