उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड में चुनाव पर कोरोना का साया, आज आए 1413 केस, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई 4118

देहरादून : उत्तराखंड में चुनाव आयोग ने जब से चुनाव करने की घोषणा की है तभी से राज्ये में कोरोना के हालत बेकाबू हो चलें है, आज बीते 24 घंटों में राज्य में अधिकतम 1413 लोगों को कोरोना की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने की है. कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 1413 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 350885 हो गयी है. प्रदेश में आज 1 लोगो की मौत हुई तो उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 4118 है तो वहीँ आज 482 लोग रिकवर भी हुए है. आपको बताते चले अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा 21, बागेश्वर 3, चमोली 34, चम्पावत 12, देहरादून 505, हरिद्वार 299, नैनीताल 139, पौड़ी 147, पिथौरागढ़ 8, रुद्रप्रयाग 12, टिहरी 22, उधमसिंह नगर 203 और उत्तरकाशी में 8 मरीज मिले हैं।

Related Articles

Back to top button