दिल्लीराज्य

दिल्ली में कोरोना की कम हुई रफ्तार, 1410 केस आए सामने, 14 मरीजों की हुई मौत

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम होती दिख रही है। कुछ समय पहले तेजी से बढ़ते दिख रहे संक्रमण अब कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 1410 केस सामने आए हैं। वहीं 14 मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही। 2506 मरीजों ने इस महामारी को मात दी है। वहीं एक्टिव केसों की बात की जाए तो इनकी संख्या अब 8869 रह गई है। मरीजों के तेजी से ठीक होने से लोगों में राहत हैं। वहीं प्रशासन अभी भी मुस्तैद है ताकि संक्रमण किसी कारण से बढ़ ना जाएं।

राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर लगातार घट रही है। इस वजह से संक्रमण दर 2.87 प्रतिशत से घटकर ढ़ाई प्रतिशत से कम हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना की संक्रमण दर 2.45 प्रतिशत रही। इस वजह से नए मामले भी 1500 से कम हो गए हैं। रविवार को दिल्ली में कोरोना के 1410 नए मामले आए और 2506 मरीज ठीक हुए। इस वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या नौ हजार से कम हो गई है।

वहीं, 24 घंटे में कोरोना से 14 मरीजों की मौत हो गई।दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला मामला पांच दिसंबर को सामने आया था। इसके बाद कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ने शुरू हुए थे। पांच दिसंबर से अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल चार लाख दो हजार 638 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 97.65 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।

मौजूदा समय में अस्पतालों में भर्ती कोरोना के 913 मरीजों में से 326 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इनमें से 95 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

पांच दिसंबर को दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला मामला आने के बाद की स्थिति

कुल मामले- 4,02,638

कुल ठीक हुए मरीज- 3,93,206

मौतें- 885

मौजूदा स्थिति

पिछले 24 घंटे में सैंपल जांच- 57,549

सक्रिय मरीज- 8869

होम आइसोलेशन में मरीज- 6401

अस्पतालों में भर्ती कुल मरीज- 975

अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज- 913

अस्पतालों में भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीज- 62

कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज-146

कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीज- 01

अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज जो दिल्ली के रहने वाले हैं- 706

अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज जो दिल्ली से बाहर के रहने वाले हैं- 207

मौजूदा समय में कंटेनमेंट जोन की संख्या- 30,546

Related Articles

Back to top button