कोरोना की तीसरी लहर जल्द ? पिछले 24 घंटे में 35,662 नये मामले, केरल में और 131 की मौत
Coronavirus Updates : देश में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम नजर आ रहे हैं लेकिन अभी भी तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. इस बाबत वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,662 नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से इसी दौरान 33,798 लोग ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट 97.65% है.
महाराष्ट्र की बात करें तो यहां शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3,586 नए मामले सामने आए और 67 लोगों की मौत हो गई. वहीं केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 23,260 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 44,69,488 हो गई.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 3,586 मामले 17 सितंबर को सामने आये हैं जबकि 67 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 65,15,111 हो गए और मरने वालों की संख्या 1,38,389 हो गई. सूबे में 4,410 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी कल दी गई है. संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,24,720 हो गई.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 26 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,05,014 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 13 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई और संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए_ राष्ट्रीय राजधानी में लोगों के नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 0.04 प्रतिशत रही.
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 17 नये मरीज सामने आये. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित एक मरीज की गोंडा जिले में मौत हो जाने से अब तक इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 22,887 तक पहुंच गई.
कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,003 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,66,194 हो गयी, जबकि 18 और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 37,573 पर पहुंच गयी.
केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 23,260 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 44,69,488 हो गई. राज्य में इसके अलावा महामारी से 131 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 23,296 हो गई है.