Coronavirus:भारत में अब तक 1000 लोग संक्रमित, 25 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 1000 मामले सामने आए हैं। वहीं 25 लोगों की मौत हो गई। 86 लोग ठीक हो गए हैं।जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आज सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है। केंद्रीय शासित प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में एक 45 वर्षीय मरीज की कोरोना वायरस से मौत हो गई । उसे डायबिटीज भी था। गुजरात में अभी तक पांच लोगों की मौत हो गई है।
महाराष्ट्र में 186 मामले और केरल में 182 मामले
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 186 मामले सामने आए हैं। 25 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।6 लोगों की मौत हो गई है। केरल में 182 मामले सामने आए हैं। 15 लोग ठीक हो गए हैं। एक की मौत हो गई है।
महाराष्ट्र में 7 और मरीजों की पुष्टि
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 7 और मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4 मुंबई से, 1 पुणे,1 सांगली और 1 नागपुर से मामला सामने आया है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 193 हो गई है।
इंडेन ने किया आश्वस्त, रसोई गैस की कोई कमी नहीं
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि हम अपने सभी इंडेन ग्राहकों को आश्वस्त करते हैं कि वर्तमान में रसोई गैस की कोई कमी नहीं है और घरेलू सिलेंडरों की आपूर्ति सामान्य रूप से की जा रही है।
श्रीनगर में मरीज की मौत
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आज सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है। केंद्रीय शासित प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई है।
‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम पूरी तरह से कोरोना वायरस पर केंद्रित होगा।
पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 1,500 तक पहुंची
पाकिस्तान में शनिवार को कोरोना वायरस (COVID-19)से संक्रमितों की संख्या 1,500 तक पहुंच गई है। वहीं मरनेवालों की संख्या 12 हो गईहै। देश में पहला मामला 26 फरवरी को सामने आया था।