Coronavirus: थाइलैंड में दो हजार हाथियों की जान पर मंडरा रहा संकट, भूखे मरने को मजबूर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/04/1_16_5108866_835x547-m.jpg)
बैंकॉक, एएफपी। कोरोना के चलते थाइलैंड के पर्यटन क्षेत्र में काम करने वाले करीब दो हजार हाथियों के जीवन पर संकट मंडराने लगा है।यात्रा पाबंदियों के कारण पर्यटकों के नहीं पहुंचने से इनके मालिकों को इन्हें खिलाना-पिलाना मुश्किल होने लगा है। पर्याप्त भोजन की कमी के चलते इन हाथियों की सेहत खराब होती जा रही है। वन्यजीव कार्यकर्ताओं का कहना है कि हाथी भूखे मरने की कगार पर पहुंचने वाले हैं।
थाईलैंड में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। थाईलैंड की सरकार ने बुधवार को 120 नए कोरोना वायरस मामलों और दो और मौतों की पुष्टि की। सरकार के सेंटर फॉर सीओवीआईडी -19 सिचुएशन एडमिनिस्ट्रेशन के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। नए आंकड़ों के मुताबिक इस दक्षिण पूर्व एशियाई देश में संक्रमण की कुल संख्या 1771 पहुंच गई है और 12 लोगों की मौत हो गई।
प्रवक्ता तावीसेन विसनुयोथिन ने कहा कि दो नई मौतों में दक्षिणी प्रांत के 79 वर्षीय थाई व्यक्ति शामिल थे, जो मार्च की शुरुआत में मलेशिया में शादी में शामिल हुए थे और 58 वर्षीय एक व्यापारी थे, जो पिछले महीने इंग्लैंड से लौटे थे।