Coronavirus: देशभर में अब तक कोरोना से हुई 56 लोगों की मौत…
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2301 हो गई है। इनमें से 156 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक बाहर चला गया है। वहीं, 56 लोगों की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सभी राज्यों के राज्यपालों से की बात
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के साथ कोरोना वायरस का मुकाबला करने के उपायों पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ बातचीत की।
दिल्ली के द्वारका जिले के विभिन्न थानों में 21 एफआईआर
दिल्ली पुलिस ने होम क्वारंटीन मानदंडों / शर्तों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ द्वारका जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 21 एफआईआर दर्ज की है। उल्लंघन पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और महामारी रोग अधिनियम की धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया गया है।