टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

Coronavirus: देश में तेजी से फ़ैल रही महामारी, 12 घंटे में 131 लोग संक्रमित

नई दिल्ली एएनआइ। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 12 घंटों में 131 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद गुरुवार को भारत में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1965 हो गई।

बता दें कि वर्तमान समय में देश में कोरोना वायरस के 1764 सक्रिय मामले हैं और घातक संक्रमण के कारण 50 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 131 नए मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की कुल संख्या 1965 हो गई है। इसमें से 1764 सक्रिय मामले है। 151 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। जबकि 50 लोगों की मौत हुई है।

भारत में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 335 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 13 लोगों की मौत हुई है। केरल में 265 संक्रमित मरीज हैं और वहां 2 लोगों की मौत हई है। वहीं, तमिलनाडु में कोरोना वायरस करे 234 केस हैं और 1 मौत हुई है।

कहां कितने मामले

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की संख्या 152 पहुंच गई है। इसमें से 6 लोगों के ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के 100 मामले वाले राज्यों में राजस्थान 108 मरीज, उत्तर प्रदेश 113 मरीज और कर्नाटक में 110 मामले हैं। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित 9 लोगों का पता चला है, जबकि 62 मामलों की पुष्टि जम्मू-कश्मीर और 13 की लद्दाख में हुई है। पूर्वोत्तर मे मिजोरम, मणिपुर, और असम से एक-एक मामले की पुष्टि की गई है।

Related Articles

Back to top button