Coronavirus: न्यूयॉर्क में 27 लाख लोग हो सकते हैं कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूयॉर्क: सुपर पावर अमेरिका दुनिया में कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। अमेरिकी में लगभग 50 हजार लोगों की वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस का केंद्र बन चुके न्यूयॉर्क में हुए एंटीबॉडी टेस्ट में 13.9 प्रतिशत लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसका मतलब है कि लगभग 27 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।
समाचार एजेंसी ने गुरुवार को गवर्नर एंड्रयू क्यूमो के हवाले से बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लॉन्च किए गए एंटीबॉडी टेस्ट में राज्य के 19 काउंटी में 40 स्थानों से 3,000 सुपरमार्केट के दुकानदारों के नमूने एकत्र किए गए थे।
प्रारंभिक परिणामों के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में दस गुना अधिक हो सकती है। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, गुरुवार को न्यूयॉर्क में संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 63 हजार 754 थी।
प्रारंभिक परिणामों के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में दस गुना अधिक हो सकती है। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, गुरुवार को न्यूयॉर्क में संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 63 हजार 754 थी।
जानकारी के मुताबिक, जो लोग एंटीबॉडी टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं, पहले वो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे और फिर ठीक हो गए थे। न्यू यॉर्क सिटी में परीक्षण में 21.2 प्रतिशत संक्रमण की दर देखी गई है, जो राज्य में कहीं और से अधिक है।