![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/06/9c1c6880a9b8653883b4fb1b3bda0feabc62b5995aecc361dd2c79621d8ffea3.jpg)
Coronavirus in India Latest Updates Today 6 June 2021: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है. अब भारत में पिछले 2 महीने में सबसे कम नए केस सामने आए हैं. वहीं, कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) 93 प्रतिशत से अधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या करीब 25वें दिन रोज आने वाले नए पॉजिटिव मामलों से अधिक है.
वर्ल्डोमीटर (Worldometer) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 1.14 लाख नए कोरोना केस (New Corona Case) सामने आए हैं. जबकि 26 सौ से अधिक कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. बता दें कि एक दिन पहले यानी शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के 1.20 लाख नए केस सामने आए जबकि 3380 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी. बीते 24 घंटे के कोरोना के ताजा आंकड़े…
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,88,08,372
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,69,76,611
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,46,784
बीते 24 घंटे में आए कुल केस- 1,14,537
बीते 24 घंटे में कुल मौतें- 2,683
दिल्ली में 24 घंटे में 500 से कम नए कोरोना केस
कोरोना वायरस के प्रकोप से अब धीरे-धीरे राहत मिलती दिखाई दे रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोविड-19 के नए मामलों कमी आ रही है. इस बीच दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 414 नए मामले सामने आए और 60 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से 1663 मरीज ठीक हुए हैं. इस समय राजधानी में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.53 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6731 है.
दिल्ली के लॉकडाउन में ढील
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है. हालांकि, लॉकडाउन को अभी पूरी तरह से हटाया नहीं गया है. अब राजधानी में बाजार और मॉल सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक ऑड-ईवन आधार पर खोले जाएंगे. वहीं, प्राइवेट ऑफिस 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोले जा सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगी.