Coronavirus: रूस में कोरोना के 4 लाख से अधिक मामले, ब्राजील में 5 लाख पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
वाशिंगटन (एजेंसी): दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में अब तक कुल 61,37,155 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दुनियाभर में कोरोना के कारण अब तक 3,71,310 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, कोरोना से अब तक 25,43,966 मरीज कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 17,88,762 मामले सामने आ चुके हैं। यहां अब तक 1,04,356 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
– रूस में सोमवार(1 जून) को कोरोना वायरस के 9,035 मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,14,878 हो चुकी है। देश की कोरोना वायरस रिस्पॉन्स सेंटर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 162 लोगों की मौत हुई है। यहां मौत का आंकड़ा 4,855 हो गया है।
– सिंगापुर में कोरोना वायरस के 408 नए मामले सामने आए हैं। यहां कुल मिलाकर अब तक 35,292 मामले सामने आ चुके हैं।
– चीन में कोरोना वायरस के 32 नए मामले सामने आए हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के अनुसार, रविवार को कुल बाहरी मामले सामने आए। सिचुआन प्रांत में ग्यारह इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में तीन और ग्वांगडोंग प्रांत में दो मामले सामने आए हैं। कि चीन में कोरोना वायरस से 4,634 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। चीन में अब तक कुल 83,017 मामले सामने आ चुके हैं।
– ब्राजील में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ब्राजील में पुष्टि किए गए कोरोनावायरस मामलों की संख्या 500,000 से अधिक हो गई है जबकि देश में COVID-19 से मौत का आंकड़ा 29,000 से अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में ब्राजील में 16,409 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए, इस प्रकार देश में कुल पुष्टि मामलों की संख्या 514,849 है। पिछले 24 घंटों में ब्राज़ील का COVID-19 मौत का आंकड़ा 408 से और बढ़कर अब 29,314 तक पहुंच गया है।
– इटली में पिछले 24 घंटों में 70 से अधिक COVID-19 मरीजों की मौत हुई। जिससे देश में मौत का आंकड़ा 33,415 हो गया है। इटली में कोरोना के अब तक 2,33,019 मामले सामने आ चुके हैं।