Coronavirus: 24 घंटे में देश में सामने आए 4200 से ज्यादा कोरोना के मरीज
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते 2200 से अधिक मौतों के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या 67 हजार के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 4 हजार 213 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 97 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए मामलों की संख्या 3900 थी.
आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 67 हजार 152 हो गई है. इनमें से 44 हजार 29 लोग अभी भी कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए कुल 20 हजार 917 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं मरने वालों का कुल आंकड़ा 2206 है.
इधर, कोरोना संकट के बीच 5वीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ‘मन की बात’ करने जा रहे हैं. आज दोपहर 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत होगी. जानकारों की मानें तो इस बैठक में 17 मई के बाद की रणनीति और लॉकडाउन में दिए गए छूट के असर पर चर्चा की जा सकती है. आने वाले समय में लॉकडाउन को लेकर इस बैठक के बाद अहम फैसले लिए जा सकते हैं.