कोरोना ने विश्व को भविष्य में आने वाले खतरों के लिए तैयार किया: एडहानॉम
जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष टेड्रोस एडहानॉम ने उम्मीद जताई है कि कोरोना महामारी ने विश्व को भविष्य में आने वाले खतरों के लिए तैयार किया है। जागरुकता को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि लोग पहले से अधिक जागरूक हो गए हैं।
एडहानॉम ने वैज्ञानिकों की सराहना
इसके साथ-साथ एडहानॉम ने उन वैज्ञानिकों की सराहना भी को जो इस महामारी को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूके और दक्षिण-अफ्रीका के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर महामारी विज्ञान (एपीडैमियोलॉजिक) और लैबोरेट्री स्टडीज पर मिलकर काम कर रहे हैं जो अगले कदम को निर्धारित करेगा।
इमरजेंसी चीफ माइकल रियान ने दी जानकारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन के इमरजेंसी चीफ माइकल रियान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह महामारी बहुत गंभीर हो सकती है। यह पूरे विश्व में बहुत तेजी से फैल गई है और इसने विश्व के हर कोने को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि यह तेजी से फैल रही है और लोग इससे मर रहे हैं और अन्य महामारियों के मुकाबले इसकी मृत्यु दर कम है। साथ ही हमें भविष्य इससे कुछ बहुत गंभीर के लिए तैयार रहना होगा।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े: साकेत कॉलेज के छात्रों के लिए खुशखबरी, वापस हुए देशद्रोह का मुकदमा – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।
[divider][/divider]
ब्रूस आइलवार्ड ने दी चेतावनी
विश्व स्वास्थ्य संगठन के वरिष्ठ सलाहकार ब्रूस आइलवार्ड ने चेतावनी दी है कि भले ही कोरोना महामारी के संकट के दौरान वैक्सीन विकसित करने से लेकर विज्ञान के स्तर पर बहुत तरक्की कर ली हो लेकिन भविष्य में आने वाली महामारियों से लड़ने में सक्षम होने से हम अभी भी बहुत दूर हैं। हम इस वायरस की दूसरी और तीसरी लहर में हैं लेकिन हम अभी भी इसका सामना करने और इससे निपटने के लिए तैयार नहीं हैं।