कोरोनावायरस: राफेल नडाल ने यूएस ओपन से अपना नाम वापस लिया
न्यूयॉर्क (एजेंसी): दुनिया के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने यह फैसला किया है कि वह इस साल के यूएस ओपन टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने यह फैसला उन्होंने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते लिया है। बता दें कि, नडाल पिछली बार के यूएस ओपन विजेता भी थे, और अब वे फ्लशिंग मीडोज में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाएंगे।
नडाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि मौजूदा स्थिति ने उन्हें यह फैसला लेने पर मजबूर किया है। नडाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “कई विचारों के बाद मैंने यह फैसला किया है कि मैं इस साल का यूएस ओपन नहीं खेलूंगा। दुनिया भर में स्थिति बहुत जटिल है। कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि हमारे पास अभी भी इसके ऊपर कोई नियंत्रण नहीं है।”
नडाल के अलावा दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रलिया की ऐश बार्टी ने भी पिछले हफ्ते कोरोनावायरस की चिंता के कारण यूएस ओपन में भाग लेने से मना कर दिया था। कुछ दिन पहले ब्रिटेन के एंडी मरे ने भी यह संकेत दिए कि वह अब तक तय नहीं कर पाएं हैं कि उन्हें यूएस ओपन में भाग लेना है या नहीं।
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोनावायरस से अमरीका सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है, और वहां अबतक 40 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, इसके चलते 15 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं।