टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Coronavirus Updates: भारत में कोविड-19 के दैनिक मामलों में भारी उछाल, एक दिन में 600 से अधिक मरीजों की मौत

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के दैनिक मामलों में आज भारी उछाल देखा गया है। हालांकि, देश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है पर कभी-कभी दैनिक मामलों में तेज उछाल देखा जा रहा है। बीते मंगलवार को देश में 132 दिन के बाद 30000 से कम मामले दर्ज किए गए थे। लेकिन देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 43 1000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 600 से अधिक मरीजों की जान गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी की गई ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 43,654 नए के सामने आए हैं। 1 दिन में 41,678 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है और 640 मरीजों की मौत हुई है। देश में कुल अब तक कोरोना वायरस की वजह से 4,22,022 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, 3,06,63,147 कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या 3,99,436 रह गई है। कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत अब तक देशभर में कुल 44,61,56,659 डोज़ दी गई हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 6 हजार 258 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख 76 हजार 057 तक पहुंच गई जबकि कोविड-19 के 254 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 1,31,859 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button