टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Coronavirus Updates : कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी से राहत, 1 दिन में 290 लोगों की हुई मौत

Coronavirus Updates India: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी से करीब एक हफ्ते बाद राहत मिली है। हालांकि, कोविड-19 (Covid-19) के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव अभी जारी है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 30,000 से ज्यादा नए के दर्ज किए गए हैं और वर्तमान समय में कोविड-19 से प्रभावित राज्य केरल में भी कमी दर्ज की गई है।कोविड-19 ओआरजी वेबसाइट के मुताबिक देश में कोविड-19 के 30,164 केस दर्ज किए गए हैं और 290 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1 दिन में 42,946 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसके अलावा केरल (Kerala) में 1 दिन में 19,688 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 135 लोगों की जान गई है।

भारत में कोरोना वायरस की स्थिति

  • कुल मामले- 3,30,57,320
  • कुल एक्टिव केस- 3,85,934
  • कुल रिकवरी- 3,22,17,462
  • कुल मौतें- 4,41,075

केरल में कोरोना वायरस की स्थिति

  • कुल मामले- 42,27,526
  • कुल एक्टिव केस- 2,38,816
  • कुल रिकवरी- 39,66,557
  • कुल मौतें- 21,631

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए वैक्सीनेशन अभियान बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है। देश के लोगों में वैक्सीन की डोज लेने का उत्साह दिख रहा है। यही कारण है कि देश में 3 बार 1 दिन में 1 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 की डोज दी गई है। जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में अब तक 68,75,41,762 लोगों ने कोविड-19 की डोज ले ली है।

Related Articles

Back to top button