Coronavirus: तेजी से बढ़ रही देश में संक्रमितों की संख्या, एक दिन में आए 1486 नए मामले
स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के अनुसार देश में अब तक कोरोना के बीस हजार के करीब यानी 19984 मामले सामने आ चुके हैं। 3870 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और अब तक देश में कोरोना से 640 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राजस्थान में आज अभी तक 133 नए मामलों की पुष्टि हो गई है। अजमेर में 44, जयपुर में 66, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में 1, जोधपुर में 3, कोटा में 6, नागौर में 4, टोंक में 7 मामलों की पुष्टि हो गई है। राज्य में अब तक 1868 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 27 लोगों की मौत हो गई है और 328 लोग ठीक हो गए हैं।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बीस हजार के पार
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बीस हजार को पार कर गयी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 20471 हो गई है, जिनमें 15859 सक्रिय मामले हैं और 3959 लोग इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 652 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना 1486 नए मामले आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है।