मसूरी (सुनील सोनकर)। मसूरी में बढ़ते नशे के कारोबार को देखते हुए मसूरी नगर पालिका सभासद जसबीर कौर द्वारा एसडीएम मसूरी को ज्ञापन देकर मसूरी शहर में बढ़ते नशे के विरोध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। मसूरी शहर की महिलाएं सभासद जसबीर कौर के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंची और एसडीएम मसूरी से मसूरी में बढ़ते नशे के कारोबार में अंकुश लगाने के लिए ठोस कार्रवाई करने की मांग की।
जसवीर कौर ने कहा कि आज पहाड़ों की रानी मसूरी नशे की रानी बनकर रह गई है नशे के कारोबार करने वाले लोग बड़े आराम से मसूरी में नशे के कारोबार को कर रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे युवाएं किसकी चपेट में आ रहे हैं जिससे घर बर्बाद हो रहे हैं वही बच्चों और युवाओं के परिजन भी काफी परेशान है उन्होंने कहा कि नशे की लत के कारण बच्चे अपने घर में चोरी कर रहे हैं वहीं कई अपराधों में भी वृद्धि हो रही है ।
मसूरी पुलिस की भूमिका पर भी संदेश जताते हुए कहा कि मसूरी के हर कोने पर नशे के कारोबार फैल चुके हैं परंतु मसूरी पुलिस नशे पर अंकुश लगाने में नाकामयाब सिद्ध हो रही है ऐसा लग रहा है कि मसूरी पुलिस स्वयं नशे के कारोबार में लिप्त है उन्होंने एसडीएम मसूरी से मांग करी है कि जल्द मसूरी में नशे के कारोबार को रोकने के लिए ठोस कदम उठाया जाए जिससे कि युवाएं और बच्चे इसकी चपेट में ना आए। उन्होंने कहा की नशे के समान बड़े आराम से दुकानों में स्कूलों के बाहर व आदि जगह मिल रहे हैं। परंतु इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।