उत्तराखंडराज्य

पार्षदों ने भाबर मंडल अध्यक्ष भाजपा बनने पर मनोज पांथरी का किया स्वागत

कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली भाबर मंडल के नव युवा कर्मठ कार्यकर्ता पार्षद मनोज पांथरी को भाजपा जिला पौड़ी गढ़वाल के अध्यक्ष संपत्त रावत के द्वारा भाबर मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । जिसको देखते हुए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के सभी 23 पार्षदों ने अपने बीच से अध्यक्ष पद पर चुने मनोज पांथरी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया ।

स्वागत समारोह में सभी निर्वाचित और नामित पार्षद उपस्थित थे । स्वागत समारोह में उपस्थित पार्षद कमल नेगी, रितु चमोली, नीरू बाला खंतवाल, लीला कंडवाल, मालती बिष्ट, ज्योति सिंह, जयदीप नौटियाल, दीपक लखेडा, सुभाष पांडे, पंकज भाटिया, विकास बलोदी, अनिरुद्ध ध्यानी, मोहम्मद कासिम, कुलदीप रावत, गजेंद्र मोहन धस्माना, आशा डबराल, गायत्री भट्ट, नंदकिशोर कुकरेती, मनीष भट्ट, विकास गुसाईं, सुभाष, मंजू डबराल आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button