पटना: बिहार में दो विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को हुए मतदान की मतगणना मंगलवार की सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। उपचुनाव में 30 जनवरी को कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में वोट डाले गए थे।
दोनो विधानसभा क्षेत्र के मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। इन दोनो सीटों पर कुल 17 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इन सभी स्थानों पर मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच माना जा रहा है। आधिकारियों ने बताया कि मतगणना का सिलसिला डाक मतपत्रों से हुआ है।
मतगणना स्थलों पर जिला पुलिस बल और अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है। कुशेश्वरस्थान की मतगणना के लिए 16 टेबल बनाए गए हैं। 14 टेबल पर ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती होगी। केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। कुल 22 राउंड में मतों की गिनती होगी। राज्य में जिन दो क्षेत्रों में उप-चुनाव हुए हैं उनमें दोनो सीटों पर जदयू का कब्जा रहा है।