टॉप न्यूज़राजनीति

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतगणना शुरु, बीजेपी और कांग्रेस में सीधा मुकाबला

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। दरअसल इस सीट के लिए पहले 13 नवंबर को मतदान हुआ था। और राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में शुरू हो चुकी है।

बता दें कि सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच रायपुर शहर दक्षिण सीट पर सीधा मुकाबला है। यहां से भाजपा विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के दौरान इस्तीफा दे दिया था जिसके कारण ये उपचुनाव कराया जा रहा है। इसके साथ ही रायपुर शहर के दक्षिण सीट के लिए हुए उपचुनाव में 50.50 प्रतिशत वोटिंग हुआ था।

खबरों के मुताबिक सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है। उसके बाद ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती होगी। और पूरी प्रक्रिया 19 दौर में चलेगी। उपचुनाव के लिए 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होने की पुरी संभावना है।

बीजेपी ने रायपुर के पूर्व सांसद और पूर्व महापौर सुनील कुमार सोनी को मैदान में उतारे है। जबकि विपक्ष ने युवा चेहरे आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि शर्मा युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं। उपचुनाव के बाद बीजेपी की तरफ से प्रचार का नेतृत्व सीएम विष्णु देव साय और बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्य रूप से किया। इसके साथ ही जबकि पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख दीपक बैज ने मुख्य विपक्षी दल के लिए प्रचार किया।

जबकी पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में अग्रवाल ने रायपुर शहर दक्षिण सीट पर 1,09,263 वोट हासिल किए थे। कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ राज्य में सबसे ज्यादा 67,719 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। हलांकि पिछले साल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 90 में से 54 सीट जीती। जबकि कांग्रेस ने 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 1 सीट जीती थी।

Related Articles

Back to top button