टॉप न्यूज़पंजाबराज्य

पंजाब में वोटों की गिनती जारी, परिवार सहित गुरुद्वारा पहुंचे सीएम चन्नी तो भगवंत मान ने भी मांगी जीत की दुआ

चंडीगढ़: पंजाब 9Punjab Election Results 2022) में 117 विधानसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। ऐसे में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) अपने परिवार सहित चमकौर साहिब गुरुद्वारा में पूजा-अर्चना की। इससे पहले आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने भी गुरुवार सुबह वोटों की गिनती से पहले संगरूर में गुरुद्वारा गुर्सागर मस्तुअना साहिब में माथा टेका। मान संगरूर जिले की धुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

बता दें कि, पंजाब में 66 स्थानों पर बनाए गए मतगणना केन्द्रों पर करीब 7500 कर्मी और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 45 टुकड़ियां तैनात की गयी हैं।
मतगणना के मद्देनजर सभी जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गयी है और मतगणना केन्द्रों के बाहर लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी है। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को हुआ था और गुरुवार 10 मार्च को चुनाव का रिजल्ट आना है।

राज्य में इस बार अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) एक प्रमुख दावेदार के रूप में उभरी है, जबकि कांग्रेस बहुकोणीय मुकाबले में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है। चुनाव बाद हुए कई सर्वेक्षणों में ‘आप’ के अगली सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है।

Related Articles

Back to top button