स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज और मिडलसेक्स के कप्तान पीटर हैंडसकॉम्ब के काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान कोरोना की चपेट में आने के बाद डर्बीशायर का एक प्लेयर भी इस वायरस की चपेट में आ गया है. प्लेयर के कोरोना की चपेट में आने के बाद डर्बीशायर और एसेक्स के बीच डर्बी में खेला जाने वाला मैच कैंसिल कर दिया गया.
डर्बीशायर की टीम मैच के पहले दिन 146 रन बनाकर सिमट गई थी और एसेक्स को दूसरे दिन तीन विकेट पर 86 रन से आगे अपनी पारी का आगाज किया था. डर्बी काउंटी टीम ने ट्विटर पर बोला कि मैच को रद्द किया गया है. टीम ने एक बयान में बोला कि, रविवार की शाम किए गए टेस्ट के बाद डर्बी काउंटी इस बात को कंफर्म करता है कि उसका एक प्लेयर कोरोना पॉजिटिव हो गया है.
क्लब ने हालांकि प्लेयर का नाम नहीं बताया है. लेकिन उस प्लेयर के साथ रहने वाले बाकी अन्य प्लेयर्स को भी सेल्फ आइसोलेशन में भेजा गया है. इस बीच, डर्बीशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने बोला है कि वो जल्द ही दर्शकों के टिकट के पैसे भी वापस करेगा. इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और मिडलसेक्स के कप्तान पीटर हैंडसकॉम्ब भी काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में खेलते टाइम कोरोना की चपेट में आए हैं.
Club Statement: Essex fixture abandoned
Read ⤵️
— Derbyshire CCC (@DerbyshireCCC) July 12, 2021
30 वर्षीय हैंडसकॉम्ब कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद रविवार को लिसेस्टरशायर के खिलाफ हुए चैंपियनशिप के ग्रुप दो मैच से बाहर हुए और उनकी जगह आयरलैंड के तेज गेंदबाज टिम मुर्तग को टीम का अंतरिम कप्तान बनाया गया.
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने काउंटी चैंपियनशिप के सात मैचों में 17.46 की औसत से अभी तक सिर्फ 227 रन ही बनाये है. उनकी खराब बल्लेबाजी से टीम का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है और टीम ने नौ मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत हासिल की है, वही एक में उसे ड्रॉ खेलना पड़ा है.