अन्तर्राष्ट्रीय

शेख हसीना के खिलाफ आज आएगा कोर्ट का फैसला, हिंसा करने पर ढाका में प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का आदेश

नई दिल्ली: बांग्लादेश में पिछले वर्ष हुई हिंसा को अभी एक साल ही बीता था कि राजधानी ढाका में फिर से तनाव बढ़ गया है। शहर के कई इलाकों में बम धमाकों की घटनाओं के बाद अफरा-तफरी का माहौल है। लगातार बढ़ रहे हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस ने उपद्रवियों पर देखते ही गोली चलाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को ढाका में कई स्थानों पर बम विस्फोट की पुष्टि हुई है। यह स्थिति ऐसे समय में बनी है जब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) आज अपना फैसला सुनाने वाला है। फैसले से पहले ही देशभर में हिंसा की घटनाएँ सामने आ रही हैं। हालांकि बम धमाकों में अब तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन लगातार हो रहे विस्फोटों ने ढाका में दहशत फैला दी है। पूरे बांग्लादेश में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर आरोप है कि पिछले वर्ष हुई हिंसा के दौरान उन्होंने मानवता विरोधी कदम उठाए और कथित तौर पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। शेख हसीना इन सभी आरोपों को खारिज कर चुकी हैं। इस मामले पर ICT में बहस पूरी हो चुकी है और आज फैसला आने वाला है।

फैसले से पहले शेख हसीना ने एक ऑडियो संदेश जारी कर लोगों से आंदोलन तेज करने की अपील की है। वहीं, उनकी पार्टी आवामी लीग के समर्थकों ने देशभर में बंद का ऐलान कर दिया है। संभावित अशांति को देखते हुए बांग्लादेश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) आयुक्त शेख मोहम्मद सज्जाद अली ने उपद्रवियों के खिलाफ देखते ही गोली चलाने का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button