आफताब की जमानत याचिका पर आज आएगा कोर्ट का फैसला, साकेत कोर्ट में लगाई गुहार
नई दिल्ली : श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) के जमानत पर आज सुनवाई होगी। आफताब ने जमानत के लिए दिल्ली की साकेत कोर्ट में अर्जी दाखिल (Bail Plea) की है। पुलिस पूछताछ के बाद से आफताब न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में है। जिसकी जमानत याचिका पर पर शनिवार, 17 दिसंबर यानी आज सुनवाई होगी।
जानकारी के मुताबिक याचिका में कहा गया है कि आगे की न्यायिक हिरासत आरोपित आफताब के करियर और भविष्य को नुकसान पहुंचाएगी। इसके साथ ही जमानत के लिए कई और तर्क दिए गए हैं। बता दें कि 28 वर्षीय आफताब पूनावाला को दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोप में 12 नवंबर को हिरासत में लिया था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा कि गई पूछताछ में आफताब ने अपने लिवइन पार्टनर श्रद्धा की हत्या करने की बात को कुबूल किया था।
आफताब ने पुलिस को बताया था कि श्रद्धा उस पर शादी का दबाव डाल रही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़े होते थे और इसी बात को लेकर उसका झगड़ा 18 मई को भी श्रद्धा के साथ हुआ था। जिसके बाद उसने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी और हत्या के बाद आफताब ने श्रद्धा की डेड बॉडी को आरी से काटकर 35 टुकड़े किए थे। इन टुकड़ों को वो हर रात में महरौली के जंगलों में फेंक देता था।
गौरतलब है कि पुलिस ने भी हाल ही में श्रद्धा हत्याकांड के कुछ महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा करने का दावा किया था। साथ ही यह भी कहा था कि श्रद्धा की बरामद की गई हड्डियों का डीएनए उसके पिता के डीएनए से मैच कर गया है। जिसके बाद अब आफताब की जमानत याचिका पर आज फैसला आने वाला है।