COVID-19: पाकिस्तान की ‘नापाक’ हरकत, अल्पसंख्यकों को नहीं दे रहा खाना-पीना
इस्लामाबाद, एएनआइ। एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी से अपने नागरिकों को बचाने के लिए लड़ रही है, वहीं इस घड़ी में भी पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान में मौजूद अल्पसंख्यकों ने सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है।
हिंदू और ईसाई समुदायों के लोगों ने कहा है कि सिंध प्रांत में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को अधिकारी राशन नहीं दे रहे हैं। एक हिंदू स्थानीय का कहना है, ‘लॉकडाउन के दौरान अधिकारी हमारी मदद नहीं कर रहे हैं, हमें राशन भी नहीं दिया जा रहा है क्योंकि हम अल्पसंख्यक समुदाय का हिस्सा हैं।’
बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2039 तक पहुंच गई है। इसमें पंजाब और सिंध से सबसे ज्यादा मामले हैं। पंजाब में कोरोना वायरस के 708 और सिंध में 676 मामलों की पुष्टि हुई है। पीओके में कोरोना के छह मामले है, बलूचिस्तान में 158, गिलगित बाल्टिस्तान में 184, इस्लामाबाद में 54 और खैबर पख्तूनख्वा में 253 मामले दर्ज किए गए हैं।
प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय समन्वय समिति ने कोरोना वायरस प्रकोप के से लड़ने के लिेए राष्ट्रीय कमांड सेंटर का गठन किया है। लेफ्टिनेंट जनरल महमूद-उज़-ज़मान की अध्यक्षता वाला केंद्र मंगलवार से चालू हो गया है।