स्पोर्ट्स

COVID-19: शोएब अख्तर बोले- अगले एक साल तक नहीं होगा क्रिकेट

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा नाम है। क्रिकेट से संन्यास के बाद से वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह दुनियाभर के क्रिकेटरों, क्रिकेट मैचों और देश-दुनिया से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं। कोरोना वायरस की वजह से सभी खेल गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है और सभी खिलाड़ी अपने घरों में हैं। सभी को उम्मीद है कि यह बुरा वक्त जल्द खत्म होगा और सबकुछ पहले की तरह सामान्य हो जाएगा, लेकिन ऐसे में शोएब अख्तर को लगता है कि अगले एक साल तक क्रिकेट हो पाना मुश्किल है।

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में शोएब अख्तर ने कहा है कि कोरोना महामारी के बाद कम से कम एक साल क्रिकेट होने की कोई संभावना नहीं है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर उन्होंने कहा, ”न्यूजीलैंड से हार के बावजूद भारत एक बहुत मजबूत टीम है। वह ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगी, लेकिन इस बार भी भारत को खुद को साबित करना होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि यह सीरीज तय समय पर होनी मुश्किल है। अख्तर ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि हाल फिलहाल किसी सीरीज के होने की संभावना है। मेरा अंदाजा है कि अगले एक साल तक कोई क्रिकेट नहीं होने जा रहा। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप भी नहीं हो पाएगा।”

Related Articles

Back to top button