COVID-19: पूरे विश्व में 3 लाख लोगों की मौत, 47 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या
वॉशिंगटन (एजेंसी): जानलेवा कोरोना वायरस वैश्विक स्तर पर तेजी से लोगों को अपना शिकार बनाता जा रहा है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 47 लाख को पार कर गई है, जबकि तीन लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। महामारी का सबसे ज्यादा असर संयुक्त राज्य अमेरिका पर पड़ा है। देश में मरने वाले लोगों की संख्या 89 हजार को पार कर गई है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में संक्रमित लोगों की संख्या 47 लाख 13 हजार 620 हो गई है, जबकि घातक वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख 15 हजार 185 पहुंच गया है। अमेरिका में कोरोना वायरस के 14,86,515 मामले हैं, जबकि 89,562 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस संक्रमण के मामलों में दूसरे नंबर पर है। यहां कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 2,81,752, ब्रिटेन में 2,44,995, ब्राजील में 2,41,080), स्पेन में 230,698 और इटली में 2,25,435 मामले हैं।
Coronavirus World Update
– पाकिस्तान में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,974 नए मामलों की पुष्टि हुई है, इसको मिलाकर देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 42 हजार के पार पहुंच गई है। देश में अबतक 903 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल 42,125 मामलों में से सिंध में 16,377, पंजाब में 15,346, खैबर-पख्तूनख्वा में 6,061, बलूचिस्तान में 2,692, इस्लामाबाद में 997, गिलगित-बाल्टिस्तान में 540 मामले सामने आए हैं।
– चीन में कोरोना वायरस के 25 नए मरीजों की पहचान हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार चीन में वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 4,634 पहुंच गया है। पिछले साल दिसंबर महीने के अंत में चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनिया भार में तेजी से फैलता जा रहा है।