टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

COVID-19: देश में अब तक 52,952 मामले आये सामने, 1783 लोगों की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर बढता जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 53 हज़ार के पास पहुंच गए हैं, वहीं देश में मरने वालों का आंकड़ा करीब 1800 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय(Ministry of Health and Family Welfare) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार(7 मई) सुबह 8 बजे तक देश में अब तक कुल 52,952 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1783 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य  मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के फिलहाल 35,902 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं 15,267 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 16,758 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3094 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा 651 मौतें हो चुकी हैं।दूसरे नंबर पर गुजरात में संक्रमितों का आंकड़ा 6,625 तक पहुंच गया है। 1500 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button