उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊस्वास्थ्य

COVID-19: UP में 24 घंटे में 685 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 22,828

फाइल

लखनऊ, 29 जून दस्तक (ब्यूरो):  यूपी में कोरोना वायरस का कहर जारी है। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 685 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 22828 हो गयी है। वहीं,  प्रदेश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 672 हो चुकी है।

यूपी में कोरोना के 6650 एक्टिव केस

फाइल

उत्‍तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6650 है। जबकि अब तक कुल 15506 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। साथ ही उन्‍होंने बताया कि उत्‍तर प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट इस समय 66.86 फीसदी है। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 12 और लोगों की मौत हो गई। इससे प्रदेश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 672 हो चुकी है। इसके अलावा प्रसाद ने बताया कि रविवार को प्रदेश में कुल 22387 सैंपल की टेस्टिंग की गई। प्रदेश में सैंपल टे​स्टिंग का आंकड़ा 7 लाख पार कर चुका है, अब तक कुल 707839 सैंपल की टेस्टिंग हुई है।

Related Articles

Back to top button