अन्तर्राष्ट्रीय

COVID-19: ब्राजील की हालत गंभीर, एक ही PPE किट का इस्तेमाल कर रहे कई स्वास्थ्य कर्मी

रियो डे जिनेरियो (एजेंसी): पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में है। दुनिया का हर देश वायरस का दंश झेल रहा है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोविड-19 देखते-देखते पूरी दुनिया में फैल गया है। वायरस की शुरुआत में चीन इसका मुख्य हॉटस्पॉट बना हुआ था। इसके बाद ईरान, इटली और अमेरिका चीन के बाहर नए हॉटस्पॉट बनकर उभरे। 

वहीं, अब दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील इस जानलेवा वायरस का नया हॉटस्पॉट बना हुआ है। ब्राजील में कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 1179 मौतें हुई हैं। इससे पहले 12 मई को सबसे ज्यादा 881 मौतें सामने आई थीं। कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची देखने से पता चलता है कि, ब्राजील दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा कोविड-19 प्रभावित देश है। 

ब्राजील में 14,861 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित
इस दक्षिण अमेरिकी देश में अब तक 2,93,357 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। वहीं, 18,894 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हुई है। देश में वायरस की चपेट में स्वास्थ्य कर्मी भी आ रहे हैं। ब्राजील नर्सिंग ऑब्जर्वेटरी ने बताया है कि देश में अब तक 14,861 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित मिले हैं। वहीं, कोविड-19 से अब तक 179 स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हुई है।

मरने वालों में 109 महिला स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। कोरोना मरीजों का इलाज कर रहीं नर्सों का कहना है कि उन्हें पीपीई किट मुहैया नहीं कराई जा रही है। देश में ज्यादातर नर्सों को इसे पहनने का तरीका भी नहीं पता है। वहीं, सरकार की तरफ से कुछ पीपीई किट मुहैया तो कराई जा रही है, लेकिन पहनने की जानकारी नहीं होने के चलते नर्सें संक्रमण का शिकार हो रही हैं।

एक ही पीपीई किट का इस्तेमाल करने को मजबूर स्वास्थ्य कर्मी
हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि अस्पताल के कर्मचारी अलग-अलग शिफ्ट में एक ही पीपीई किट का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के बीच संक्रमण फैलने का यह भी एक खतरा है। ब्राजील में कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल कम पड़ गए हैं। देश का सबसे बड़ा शहर साओ पाउलो कोरोना हॉटस्पॉट बन चुका है, यहां तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं, शहर के अस्पतालों में बेड 90 फीसदी से ज्यादा भर चुके हैं। 

अमेरिका ब्राजील से आने वालों पर लगा सकता है यात्रा प्रतिबंध
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए, वहां से अमेरिका की यात्रा पर प्रतिबंध लगा सकते हैं। ट्रंप ने कहा है कि हम नहीं चाहते हैं कि लोग ब्राजील से आकर अमेरिकी नागरिकों को संक्रमित करें। हम ब्राजील को वेंटिलेटर भेजकर मदद कर रहे हैं। 

ट्रंप ने यह बयान उस समय दिया है कि जब कोविड-19 के रोकथाम में असफल होने पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की चौतरफा आलोचना हो रही है। गौरतलब हो कि राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने कोरोना को साधारण फ्लू बताया था। 

कोरोना को साधारण फ्लू बताने पर राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन
वहीं, साओ पाउलो शहर में प्रदर्शनकारियों ने एक इमारत के बाहर ‘बोल्सोनारो आउट’ का पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया। ब्राजील ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए कोरोना से प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, उससे ऊपर अमेरिका और रूस है। 

देश में कोरोना से बिगड़ रहे हालातों को लेकर लोगों ने राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। राष्ट्रपति ने कोविड-19 महामारी को एक साधारण फ्लू बताया था और विभिन्न राज्यों द्वारा लगाए जा रहे लॉकडाउन को लेकर आक्रोश जाहिर किया था। इसके बाद से ही लोग उनके इस बयान को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button