अन्तर्राष्ट्रीय
COVID-19: साउथ कोरिया में फिर से खुले स्कूल, मास्क पहने नजर आए सभी छात्र-छात्राएं
सियोल (एजेंसी): पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के चलती मची तबाही के बीच कई देशों ने अपने यहां लॉकडाउन में ढील दी है।अब पहली बार कोरोना संकट के बीच दक्षिण कोरिया में बुधवार को हाई स्कूल खोला गया है। स्कूल में नॉवेल कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कक्षा में सभी बच्चे मास्क पहने हुए नजर आए।
देश में सभी स्कूलों को फिर खोलने के तहत सख्त प्रोटोकॉल के साथ स्कूल खोले गए हैं। बता दें कि चीन बाहर फैले वायरस से लड़ रहे दक्षिण कोरिया देश ने अपने यहां पक वसंत में पड़ने वाले छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा मार्च से कई बार स्थागित की थी। कई देशों ने अपने यहां पर छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की हैं।