अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे छोटे बेटे का कोविड-19 टेस्ट आया नेगेटिव
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बेरोन (14) में कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे और अब उनका परीक्षण भी नेगेटिव आया है। अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने परिवार को लेकर दिए गए एक स्वास्थ्य अपडेट में ये बात कही।
न्यूज एजेंसी ने बुधवार को प्रथम महिला के हवाले से कहा, दो हफ्ते पहले कई अमेरिकियों की तरह मेरा कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया था। मेरे पति और देश के कमांडर-इन-चीफ के लिए भी ऐसी ही खबर आई। स्वाभाविक रूप से मेरे बेटे को लेकर भी यही ख्याल आया लेकिन हमारे लिए बड़ी राहत की बात है कि उसका परीक्षण नेगेटिव आया है।
यह भी पढ़े— Covid-19: कोरोना पॉजिटिव हुए मुलायम और साधना, मेदांता में भर्ती
मेलानिया ट्रंप ने इस दौरान अनुभव किए गए लक्षणों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, मैंने शरीर में दर्द, खांसी और सिरदर्द महसूस किया, और ज्यादातर समय बहुत थकान महसूस की। मैंने दवाओं के बजाय विटामिन और स्वस्थ भोजन को चुना।
यह भी देखें: — गायत्री प्रजापति के मैनेजर ने खोले कई राज, बढ़ सकती हैं पूर्व मंत्री की …
बता दें कि व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के करीबी सहयोगियों समेत कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके थे। हालांकि बाद में राष्ट्रपति ट्रंप का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।