अन्तर्राष्ट्रीय

COVID-19: रूस के तीन डॉक्‍टर्स अब तक अस्‍पताल से कूदकर दे चुके हैं जान

मॉस्‍को(एजेंसी): रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में कथित तौर पर कोरोनो वायरस महामारी में काम की परिस्थितियों को लेकर दबाव में आने के बाद दो रूसी डॉक्टरों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पिछले दो सप्ताह में हुई इन अलग-अलग घटनाओं की सटीक स्थिति स्पष्ट नहीं है और पुलिस द्वारा उनकी जांच की जा रही है। हालांकि, कहा जा रहा है कि काम के भारी तनाव के कारण इन डॉक्‍टर्स ने ये कदम उठाए। रूस में 1,66,000 से भी ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं और संक्रमण से लगभग 1500 लोगों की मौत भी हो गयी है।

बताया जा रहा है कि रूस में डॉक्टर्स, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ को पीपीई और अन्य मेडिकल इक्विपमेंट्स की भारी कमी महसूस हो रही है। ऐसे में पुलिन सरकार की आलोचना करने वाले ती डॉक्टर्स के छत से गिर जाने की घटना काफी सवाल खड़े करती है। रिपोर्टों में कहा गया है कि डॉक्टरों में से दो ने अपने काम करने की स्थिति का विरोध किया था। वहीं, तीसरे डाक्‍टर ने अपने सहयोगी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लिए सरकार को दोषी ठहराया था।

रिपोर्ट के मुताबिक इन डॉक्टर्स में से दो की मौत हो चुकी है जबकि 1 अभी भी ICU में है। मास्को के दक्षिण में 500 किलोमीटर (310 मील) की दूरी पर वोरोनिश क्षेत्र में एक एम्बुलेंस चालक दल पर काम करने वाले डॉ एलेक्जेंडर सुलेपोव एक अस्पताल में दूसरी मंजिल की खिड़की से 2 मई को गिर गए थे, जहाँ उनका इलाज चल रहा था। एलेक्जेंडर सुलेपोव फिलहाल आइसीयू में हैं और छत से गिरने से उनके सर में बड़ी चोट आई है, जबकि 8 पसलियां भी टूट गयीं हैं। सुलेपोव ने ही वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि उनके संक्रमित हो जाने के बावजूद भी उनसे जबरदस्ती काम कराया जा रहा है। हालांकि, इसके बाद जारी किए गए वीडियो में उन्‍होंने माना था कि वह बेहद भावुक हो गए थे, जिसकी वजह से उन्‍होंने ये पुराना वीडियो पोस्‍ट किया था।

उल्‍लेखनीय है कि एक अन्य डॉक्टर 25 अप्रैल को साइबेरिया में खिड़की से गिर गईं। डा. येलेना नेपोम्नायशाच्या पश्चिम साइबेरिया के क्रासनोयार्स्क के एक अस्पताल की कार्यवाहक प्रमुख थीं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उन्‍हें भी संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया था। वह पांचवीं मंजिल स्थित अपने कार्यालय की खिड़की से गिर गईं। नेपोम्नायशाच्या के साथ हुए हादसे से एक दिन पहले ही एक अन्य डॉक्टर मॉस्को में अस्पताल की खिड़की से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें दक्षिणपूर्व मास्कों के अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित होने के संदेह में भर्ती कराया गया था, उनकी गिरने के तत्काल बाद मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button