COVID-19: पूरे विश्व में संक्रमण के मामले 98 लाख के पार
वाशिंगटन/ह्यूस्टन (एजेंसी): दुनिया में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, शुक्रवार को संक्रमण का आंकड़ा 98 लाख के पार चला गया, जबकि मरने वालों की संख्या 4.95 लाख से ज्यादा हो गई। इस बीच, अमेरिका में अर्थव्यवस्था खोलने की घोषणा के ठीक कुछ दिन बाद टेक्सास में रिओपनिंग प्रक्रिया रोक दी गई है।
यहां कारोबार खोलने के 55 दिन बाद कोरोना के कई मामले सामने आए जिसके चलते गवर्नर ग्रेग एबॉट ने यह घोषणा की। टेक्सास अमेरिका का बेहद अहम राज्य है। यहां के गवर्नर ने कहा, जिन शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, बार, जिम और दूसरे व्यवसायों को खोल दिया गया था, वहां संक्रमण के कई मामले आए हैं।
उन्होंने दक्षिण और पश्चिमी इलाकों में सामाजिक दूरी बहाल करने की चेतावनी दी है। उधर, देश में 36,975 नए मामलों के साथ नया उच्च बिंदु दर्ज किया गया है। कई राज्यों में अर्थव्यवस्था खोलने की कोशिशों के बीच अलबामा, मिसौरी, मोंटाना और यूटा में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के निदेशक डॉ. रॉर्ट रेडफील्ड ने कहा है कि अमेरिका में जो लोग कोरोना संक्रमित हैं वास्तव में वे 23 लाख मामलों की तुलना में करीब 10 गुना अधिक रिपोर्ट किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रकोप के बारे में संभवत: अब तक सिर्फ 10 फीसदी को ही पहचान पाए हैं।
महामारी की दवा के छह संभावित लक्ष्य पहचाने
कोविड-19 केे गंभीर मरीजों में रोग प्रतिरक्षा का आकलन कर, वैज्ञानिकों ने छह अणुओं के अनोखे पैटर्न की पहचान की है, जिसका इस्तेमाल बीमारी के लिए चिकित्सीय लक्ष्यों (जीव में मौजूद ऐसी जगह जहां दवा या पदार्थ सीधे पहुंचाया जा सके) के रूप में किया जा सकता है।
ब्रिटेन के लॉसन स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान के अनुसंधानकर्ताओं के आकलन के आधार पर वैज्ञानिकों ने आईसीयू में भर्ती मरीजों के खून में छह शीर्ष अणु पाए जो मरीजों को उन लोगों से अलग करते हैं, जिनको यह बीमारी नहीं है।
कुछ कोविड-19 मरीजों का रोग प्रतिरक्षा तंत्र वायरस के खिलाफ ज्यादा प्रतिक्रिया देता है और ‘साइटोकिन तूफान’ (एक गंभीर प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया जिसमें शरीर बहुत जल्दी खून में बहुत अधिक मात्रा में साइटोकिन छोड़ता है) पैदा होता है जिसमें शरीर के प्राकृतिक सूजन संबंधी अणु का बढ़ा हुआ स्तर स्वस्थ कोशिकाएं घटाता है।