ब्राजील में कोविड-19 से अब तक 1 लाख से अधिक लोगों की मौत
ब्राजीलिया (एजेंसी): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में पिछले 24 घंटाें के दौरान कोरोना संक्रमण के 40,557 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 42 लाख को पार कर 42,38,446 हो गयी है।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 983 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,29,522 पहुंच गयी है। इससे पहले ब्राजील में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 35,816 नये मामले सामने आये थे और कोविड-19 के कारण 1075 लोगों की मौत हुई थी।
भारत से नयी उड़ानें शुरू करेगी यूनाइटेड एयरलाइंस
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमिताें की संख्या के मामले में ब्राजील (42.38 लाख) अमेरिका (63.96 लाख) और भारत (45.59 लाख) के बाद तीसरे स्थान पर है। कोरोना के कारण हुई मौतों की संख्या वाली सूची में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर ही मौजूद है।
ब्राजील का सर्वाधिक जनसंख्या वाला साओ पाउलो शहर कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है और यहां अब तक 32,104 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। इसके बाद रियो डि जेनेरियो और सीएरा में भी कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं।