बिहारराज्य

बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन भाकपा माले विधायकों का जोरदार प्रदर्शन

पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भाकपा माले के विधायकों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। विधायकों ने हाथों में हथकड़ियां पहनकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया और भारत के स्वाभिमान की रक्षा को लेकर जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी विधायकों का कहना था कि अमेरिका द्वारा प्रवासी भारतीयों के साथ किया जा रहा अपमानजनक व्यवहार अस्वीकार्य है और इसे तत्काल रोका जाना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाने की मांग की।

विधायकों का यह प्रदर्शन भारत की संप्रभुता और प्रवासी भारतीयों के सम्मान से जुड़े विषयों को लेकर हो रहा था। भाकपा माले के नेताओं ने स्पष्ट किया कि वे भारत के आत्मसम्मान से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस मुद्दे को सदन के भीतर भी उठाएंगे। सत्र के पहले ही दिन इस तरह के विरोध प्रदर्शन ने विधानसभा की कार्यवाही पर भी असर डाला और राजनीतिक हलकों में इसकी जमकर चर्चा हो रही है।

Related Articles

Back to top button