शाह ने कहा कि ‘राज्य में कर्मचारियों के लिए चौथा पे-कमिशन है लेकिन हमारी सरकार आने के बाद सातवां पे-कमिशन लागू होगा। मौजूदा त्रिपुरा सरकार भ्रष्टाचार में लिप्ल है लेकिन उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है मार्च में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।’
बता दें कि त्रिपुरा में मौजूदा सरकार का कार्यकाल मार्च में खत्म होने वाला है ऐसे में जल्द ही राज्य में चुनाव की घोषणा हो सकती है।
इससे पहले अमित शाह ने शनिवार को मेघालय की कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला था। शाह ने कहा कि इस साल कांग्रेस सरकार जाएगी और राज्य में विकास आएगा। जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि वर्ष 2018 में कांग्रेस सरकार का जाना तय है। यहां भाजपा सरकार सत्ता में आएगी। इसका मतलब है कि राज्य में विकास का आना तय है।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार मेघालय को देश के प्रमुख पर्यटन केंद्र को तौर पर विकसित करेगी। शाह ने कांग्रेस सरकार पर केंद्रीय सहायता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से भेजी गई सहायता में घपला कर कांग्रेसी नेताओं ने गुवाहाटी व दिल्ली में बंगले बनाए हैं।