उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

CPMT की फीस ऐसे होगी वापसी, खबर में देखें ड‌िटेल

medical_1457459861सीपीएमटी- 2016 के रद्द होने के बाद आवेदकों को शुल्क लौटाने की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो जाएगी। आयोजक डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की वित्त समिति और कार्य परिषद ने शुल्क लौटाने की पूरी प्रक्रिया को मंगलवार को अंतिम रूप दे दिया। 
इसके लिए सीपीएमटी की अधिकृत वेबसाइट 15 जून से 14 जुलाई तक फिर से खोली जाएगी। जिस पर आवेदकों को परीक्षा शुल्क वापस पाने के लिए बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी अपलोड करनी होगी। 

बाद में उसी बैंक अकाउंट में शुल्क लौटाया जाएगा। 
विवि के मुताबिक, सीपीएमटी-2016 के 50 फीसदी से अधिक आवेदनकर्ताओं ने साइबर कैफे संचालक या अपने किसी परिचित के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिये शुल्क जमा किया था।

नतीजतन, ई-पेमेंट करने वाले इन आवेदकों का शुल्क सीधे क्रेडिट या डेबिट कार्ड या बैंक अकाउंट में किया जाए, तो शुल्क का पैसा तीसरे व्यक्ति के पास चला जाएगा।

वहीं, लगभग 15 फीसदी आवेदनकर्ताओं ने चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क नकद जमा किया था। अगर ऐसे आवेदकों को शुल्क वापस करना श्रमसाध्य साबित होगा और खर्च भी ज्यादा लगेगा। 

Related Articles

Back to top button