स्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज टेस्ट कप्तान बनने पर क्रेग ब्रैथवेट ने बोली ये बात

स्पोर्ट्स डेस्क : जेसन होल्डर को हटाकर वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट टीम के नए कप्तान बनाये गए क्रेग ब्रैथवेट ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कप्तानी करते हुए टीम को 2-0 से जीत दिलाई थी. वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी मिलने के बाद क्रेग ब्रैथवेट ने बोला कि, वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी दिया जाना बड़ा सम्मान है.

उन्होंने आगे बोला कि बांग्लादेश में हाल ही में टेस्ट सीरीज जीत एक बेहतरीन उपलब्धि थी मैं वास्तव में श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज का इंतजार कर रहा हूं. वैसे पहले ब्रैथवेट टीम के उप कप्तान थे और जेसन होल्डर ने पांच वर्ष और छह महीने तक वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी की है. ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज के लिये सात बार कप्तानी की है. अब वो 21 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तानी करने वाले है.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने बोला कि, हम सबका मानना है कि क्रेग इस समय टेस्ट टीम की कप्तानी करने के लिये सही प्लेयर हैं. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में क्रेग ने प्लेयर्स को शानदार तरीके से मोटिवेट किया था ताकि वो बेहतरीन परफॉर्मेंस कर सकें.

29 वर्षीय जेसन होल्डर एक ऑलराउंडर प्लेयर हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 32.04 और गेंदबाजी औसत 27.94 है. उन्होंने 2015 से 37 टेस्ट मुकाबलों में कप्तानी करते हुए वेस्टइंडीज को 11 ने जीत दिलवाई हैं. उनकी कप्तानी में टीम को 21 हार मिली है और पांच मैच ड्रॉ रहे हैं. मौजूदा टाइम में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर जेसन होल्डर को 2015 में दिनेश रामदीन से टेस्ट कप्तानी मिली थी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button