भोपाल में बढ़ रहा हवाई यात्रा का क्रेज, कोलकाता के लिए भी जल्द शुरू होगी उड़ान
भोपाल: राजधानी भोपाल में राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों का ट्रैफिक बढ़ रहा है. यहां फ्लाइट्स की संख्या कम होने के बाद भी यात्रियों की बढ़ती भीड़ को राजा भोज एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा उपयोगी संकेत माना जा रहा है. इसी के साथ कई महानगरों के लिए भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से सीधी उड़ान प्रारंभ हो रही है.
बीते मई माह में भोपाल से 1 लाख 16 हजार से भी अधिक यात्रियों ने हवाई यात्रा की, जिसमें सबसे ज्यादा मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और गोवा के लिए यात्री फ्लाइट पर सवार हुए. मई के महीने में 872 उड़ानें भोपाल से संचालित की गई. वहीं हजार से अधिक उड़ानों का संचालन अप्रैल के माह में किया गया था.
अब अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भोपाल से पुणे एवं कोलकाता के लिए सीधी उड़ान जल्द ही प्रारंभ हो सकती है. एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के मुताबिक राजधानी से हर डेस्टिनेशन के लिए शानदार रिस्पांस प्राप्त हो रहे हैं.
डीजीसीए के अनुसार, घरेलू मार्ग पर मार्च में उड़ान भरने वाले यात्रियों का आंकड़ा रिकॉर्ड 1.3 करोड़ के स्तर पर चला गया है, जो फरवरी माह की तुलना में 7 प्रतिशत एवं 2022 मार्च के महीने के मुकाबले में 21 प्रतिशत अधिक हैं. इसी के साथ मुंबई और दिल्ली के किराए की बात करें तो वह 13,500 से 27,500 रुपये तक हो गया है, जो बीते वर्ष के मुकाबले 17 से 20 प्रतिशत कम था.