व्यापार

क्रेडिट कार्ड कंपनी डाइनर्स क्लब जोड़ सकेगी नए ग्राहक, RBI ने लगी रोक हटाई

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (Reserve Bank of India) ने क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल (Diners Club International) पर लगी पाबंदियां हटाने के साथ ही उसे नए घरेलू ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने की भी मंगलवार को अनुमति दे दी।

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, डाइनर्स क्लब पर लगी पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है। हमारे सर्कुलर के अनुपालन की दिशा में डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड की तरफ से उठाए गए संतोषजनक कदमों को देखते हुए नए घरेलू ग्राहक जोड़ने पर लगाई गई रोक तत्काल प्रभाव से हटा ली गई है।”

आरबीआई ने 23 अप्रैल को डाइनर्स क्लब और अमेरिकन एक्सप्रेस को अपने कार्ड नेटवर्क पर नए घरेलू ग्राहक जोड़ने से रोक दिया था। बाद में आरबीआई ने 22 जुलाई से मास्टरकार्ड को भी नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया था। यह कदम डेटा स्टोरेज संबंधी मानकों का पालन नहीं करने पर उठाया गया था। रिजर्व बैंक का अमेरिकन एक्सप्रेस और मास्टरकार्ड पर बैन जारी है।

रिजर्व बैंक ने अप्रैल, 2018 में सभी भुगतान प्रणाली सर्विस प्रोवाइडर को छह महीने के भीतर यह सुनिश्चित करने को कहा था कि लेनदेन से संबंधित उनके समूचे डेटा या ब्योरे का सिर्फ भारत में ही मौजूद एक प्रणाली में स्टोरेज हो।

Related Articles

Back to top button