नई दिल्ली: यू.के. में ऑपरेट किए जा रहे क्रेडिट कार्ड स्कैम के तार जालंधर से जुड़ रहे हैं। जालंधर से भाना गैंग के करीबी विक्की और मोनू कहने पर अंजाम दिया जा रहा है। किस गुर्गे के पास कैश व क्रैडिट कार्ड आना है इन दोनों के हाथ में होता है। दोनों की ओर से गुर्गों के घर पर पार्सर व डिलीवरी दी जाती थी।
नेवर्क को ऑपरेट करने के लिए वह ए.टी.एम. से से कैश निकालते और नेटवर्क से जुड़े व्यक्ति को डिलीवरी दी जाती थी। यू.के. में किस गुर्गे के साथ संपर्क में है इसे लेकर कोशिश जारी है लेकिन अभी तक इस बारे कुछ पता नहीं चल सका है। यू.के. और भारत जांच एजैंसियां जांच में जुटी हुई है।
नेटवर्क की जांच के भनक लगने के बाद गुर्गे इधर-उधर छिपने में लगे हुए हैं। वहीं इसे लेकर और सवाल उठ रहे हैं कि ये नेटवर्क केवल यू.के. में है या फिर कहीं और भी इसके तार जुड़े हुए हैं। इसे लेकर कार्रवाई की जा रही है। हत्थे चढ़ने के बाद ही क्रैडिट कार्ड को लेकर अहम खुलासे सामने आएंगे।