स्पोर्ट्स
Cricket All-Stars: सचिन के साथ लारा-सहवाग, वार्न के हिस्से में आए अकरम-पोटिंग
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: न्यूयॉर्क। लंबे समय बाद एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर खेल प्रेमी सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न के बीच कांटे का मुकाबला देख सकेंगे। हालाकि इस बार क्रिकेट के ये दोनों दिग्गज ”क्रिकेट ऑल स्टार्स टी-20 टूर्नामेंट” में अपना खेल दिखाएंगे।
सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न के द्वारा शुरु किए जा रहे इस टूर्नामेंट में सभी की उत्सुकता थी कि दोनों दिग्गज की टीम में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल होगा और गुरुवार की रात इस पर से पर्दा भी उठ गया।
सचिन ब्लास्टर्स और शेन वॉरियर्स टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन ड्रॉ के आधार पर किया गया। भारतीयों के लिए सबसे बड़ी खुशी यह रही कि लंबे समय बाद के बाद फैंस सचिन, सौरव और लक्ष्मण को एक साथ खेलते हुए देख सकेंगे।
आपको बता दें कि तीन मैचों के इस टूर्नामेंट का आगाज शनिवार को होगा और यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक, रात 9.30 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट का प्रसारण भारत में भी किया जाएगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
सचिन ब्लासटर्स: सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, महेला जयवर्धने, कार्ल हूपर, मोईन खान, मुथैया मुरलीधरन, ग्रीम स्वान, कर्टली एम्ब्रोस, शॉन पॉलक, ग्लेन मैक्ग्रा, लांस क्लूज़नर और शोएब अख्तर।
वार्न वारियर्स: शेन वार्न, मैथ्यू हेडन, माइकल वॉन, रिकी पोटिंग, जोंटी रोड्स, जैक कैलिस, एंड्रयू साइमंड्स, कुमार संगकारा, सकलैन मुश्ताक, डेनियल विटोरी, कर्टनी वॉश, वसीम अकरम, एलेन डोनाल्ड, अजीत अगरकर।