स्पोर्ट्स

भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ऐसे मदद करेगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना महामारी की सेकंड वेव से मुकाबले के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (28.60 लाख रुपये) देने का वादा किया.

इसके साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने प्लेयर संघ और यूनिसेफ के साथ मिलकर और राशि जुटाएगा, जिससे भारत की और मदद हो सके. वैसे पिछले कुछ हफ्तों से भारत में कोरोना संक्रमण के तीन लाख से ज्यादा नए केस मिल रहे है जबकि अब तक कोरोना से तीन हजार से अधिक की मौत हो चुकी है.

सीए के बयान के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट भारत में कोरोना की सेकंड वेव से फ़ैल रही तबाही से दुखी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का शुरुआती योगदान देगा और ऑस्ट्रेलियाई लोगों को भी मदद के लिए प्रोत्साहित करेगा.

सीए ने बोला, यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया भारत में कोरोना संकट के समय गंभीर रूप से बीमार मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र, काफी ज्यादा प्रभावित जिलों में टेस्ट किट्स उपलब्ध कराने और कोवेक्स पहल के जरिए कोरोना टीके के वितरण में मदद के लिए काम करेगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button