स्पोर्ट्स

रायपुर स्टेडियम में उतरे क्रिकेट के दिग्गज, उथप्पा की टीम जीती

देहरादून (गौरव ममगाई)। शनिवार को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के पहले मैच का आगाज हुआ। रोबिन उथप्पा की मणिपाल टाइगर्स ने दिलशान की भीलवाड़ा किंग्स को 89 रनों से करारी शिकस्त दी। वहीं, दिग्गज क्रिकेटरों को देखने के लिए स्टेडियम में खासा उत्साह नजर आया। हालांकि, एक साल बाद मैच का आयोजन कर रहे स्टेडियम की सूरत खिलाड़ियों को रास नही आई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपाल टाइगर्स ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। रोबिन उथप्पा ने 30 गेंदों में 5 छक्के की बदौलत 51 रन व वाल्टन ने 55 गेंदों पर 104 रनों की शतकीय पारी खेली। जवाब में भीलवाड़ा किंग्स 122 रनों के स्कोर पर सिमट गई। कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नही खेल पाया। चाडविक वाल्टन ने शतकीय पारी खेली। इस दौरान वाल्टन ने एक लंबा छक्का लगाया, जिसमें बॉल स्टेडियम के बाहर जा पहुंची और नाली में गिरी। अंपायर ने उस गेंद के बजाय दूसरी गेंद मंगवायी। तब जाकर खेल शुरू हुआ।

भज्जी व सचिन भी खेलेंगे मैचः
इस लीग में अगले मैचों में हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर भी खेलते नजर आएंगे। उनके अलावा मुनाफ पटेल, कैमरून व्हाइट, उपुल थरंगा, अब्दुल रज्जाक व कई अन्य बड़े चेहरे दिखेंगे। गौतम गंभीर इंडिया कैपिटल्स के कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।

डाइव लगाने से बचते रहे खिलाड़ीः
दरअसल, मैदान की सूरत ज्यादा खास नहीं थी। कई जगह मिट्टी भी नजर आई। इससे बचने के लिए कई बार खिलाड़ियों ने डाइव लगाने से परहेज भी किया। देखा गया कि खिलाड़ी स्टेडियम ग्राउंड की स्थिति से ज्यादा खुश नहीं थे।

Related Articles

Back to top button