भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका की बढ़ी मुश्किलें, खतरे में ग्रीम स्मिथ और मार्क बाउचर की नौकरी?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है. लेकिन, उससे पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका में मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. सोशल जस्टिस और नेशन बिल्डिंग (SJN) डिपार्टमेंट ने बोर्ड पर खिलाड़ियों के साथ रंग के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. इसके लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ, कोच मार्क बाउचर, और पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को दोषी पाया है. लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका की मीटिंग का मुख्य एजेंडा सोशल जस्टिस और नेशन बिल्डिंग डिपार्टमेंट पर सुनवाई होगी. इसके अलावा CSA डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ और कोच मार्क बाउचर का चुना जाना भी रडार पर होगा. खबरों के मुताबिक बाउचर और स्मिथ दोनों को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले सस्पेंड किया जा सकता है.
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने ऊपर लगे रेसिज्म के आरोपों को बेबुनियाद ठहराया है. रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीम स्मिथ ने इस आरोपों पर आपत्ति जताई है और कानूनी दांवपेंच का सहारा लेने की बात कही है. डिविलियर्स और स्मिथ के अलावा मार्क बाउचर भी रंग के आधार पर भेदभाव करने के दोषी हैं.
स्मिथ, बाउचर और एबी ने आरोपों का किया खंडन
एबी, स्मिथ और बाउचर पर साउथ अफ्रीकी टीम के ब्लैक प्लेयर्स के साथ भेदभाव का आरोप लगा है. 252 पेज की रिपोर्ट के मुताबिक इन पर उन्हें रंग के आधार पर नहीं चुनने का आरोप है. ICC के पूर्व लीगल हेड और स्मिथ के पर्सनल वकील डेविड बेकर ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि, ” काफी सारी चीजें ऐसी है, जिस पर सवाल है. वो बेबुनियाद हैं. ये सोशल जस्टिस और नेशन बिल्डिंग डिपार्टमेंट की सत्यनिष्ठा पर सवाल खड़े करती है.”
SJN की रिपोर्ट में क्या है?
अब जरा जान लीजिए कि SJN की रिपोर्ट में क्या है? इसमें कहा गया कि ग्रीम स्मिथ और मार्क बाउचर दोनों की नियुक्ति गलत है. ये रिपोर्ट मार्क बाउचर, ग्रेम स्मिथ और दूसरे सभी को साउथ अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर पॉल एडम्स पर रंगभेद से संबंधित टिप्पणी करने का आरोप लगाती है. पॉल एडम्स ने कहा कि जब वो क्रिकेट खेलते थे तब उन्हें भूरा कहा गया था. एडम्स ने कहा कि उन्हें ऑफ स्पिनर पैट सिमकॉक्स की खातिर टीम से बाहर रखा जाता था.